Azamgarh :बढ़ता जा रहा सुभाष पालेकर कृषि अभियान का कारवां ।
बढ़ता जा रहा सुभाष पालेकर कृषि अभियान का कारवां ।
रिपोर्टर शिवम सिंह
रासायनिक खेती छोड़ किसान बढ़ रहे जैविक खेती के तरफ।
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के खरसहन खुर्द में स्थित महेंद्र सिंह के कृषि फार्म पर सुभाष पालेकर लोक भारती संस्थान लखनऊ के पदाधिकारियों ने पहुंच कर खेतों का भ्रमण किया तथा क्षेत्रीय किसानों को सुभाष पालेकर पद्धति के तहत खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया जिसमे विशेष कर जनपद के आखरी छोर से आए एग्रीकल्चर से बीएससी कर रहे तीन छात्रों ने सुभाष पालेकर कृषि का विधिवत प्रशिक्षण लिया और क्षेत्रीय किसानों ने भी उपरोक्त कृषि पद्धति के तहत विषमुक्त खेती करने का संकल्प लिया वहीं लोक भारती संगठन मंत्री ब्रिजेंदे पाल व अभियान समन्वय गोपाल उपाध्याय ने जीवा मृत,घन जीवामृत,वीजा मृत बनाने की विधि की जानकारी दी तो वहीं प्रसार संपर्क प्रमुख श्री केश चौधरी ने कीट नियंत्रण, दशपर्णी अर्क,नियमस्त्र, ब्रह्मास्त्र, अग्निअस्त्र तथा फसल खनिज तत्व घनान्तर बनाने की जानकारी दी वहीं गोरक्ष प्रांत सह संयोजक महेंद्र सिंह ने काहा की किसान भाईयों धान की फसल के कटाई के बाद हम लोग रबी सीजन की फसल लगाएंगे जिसमें चना,मटर, सरसों गेहूं आदि है ध्यान रहे गेहूं की फसल के साथ जैविक खेती की शुरुवात न करें अगर करना हो तो गेहूं के साथ ही मेथी का भी बुवाई करें जिससे हमारे भूमि को नाइट्रोजन भी मिल जायेगी। और जैविक खेती से हमें विषमुक्त अनाज व भोजन मिलेगी जहां किसान गोष्ठी में उपस्थित रहे संयोजक राकेश पांडे,आजमगढ़ संयोजक जसपाल सिंह,सह संयोजक अतुल सिंह,प्रेमचंद यादव किसान लालता राजभर,दयाराम विंद,अनुराग तिवारी,हरिंद्र मौर्या,अनिल सिंह,प्रवेश सिंह,जनार्दन बिंद,कसरत यादव, चंदर,उदय,लल्लू आदि।