बैतूल:घर से पानी ले जाकर निरंतर बचा रहे पौधों को,पौधे लगाने से ज्यादा उनको बचाना जरूरी
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। बड़ते तापमान के चलते गर्मी विकराल रूप ले रही है। जिससे जीव-जंतु के साथ पेड़-पौधों पर भी गर्मी का असर दिखने लगा है। तेज गर्मी के चलते विगत दिनों स्कूल व अन्य जगह पर किए गए रोपे गए पौधे सूखने लगें हैं। जिससे की पर्यावरण संकट की समस्या दिख रही है। गर्मी को देखते हुए समाजसेवी व पर्यावरणविद मदनलाल डढोरे के द्वारा विगत समय में जो पौधारोपण किया गया उनको पानी की कमी ना हो और वह जीवित रहें की भावना को लेकर घर से अपनी कार कुप्पियों में जल भरकर ले जाकर लगातार सिंचित कर रहें हैं। जिससे की पौधों को बचाया जा सके।
गर्मी भर चलेगा अभियान
पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए श्री डढोरे का कहना है कि आतिथ्य, श्रद्धांजली, धार्मिक कार्यक्रम, जन्मदिवस व वैवाहिक कार्यक्रम में जो पौधे यादगार में रोपे गए हैं। उनको पानी की कमी के कारण सूखने नहीं दिया जाएगा। जिसको लेकर विगत एक सप्ताह से एक-दो दिन में पौधों को सिचिंत कर रहें हैं। जिससे की पौधों को बचा कर हरियालीयुक्त वातावरण बनाया जा सके।
अभी पौधे को बचाना जरूरी है
जिले के अनेक सामाजिक संगठनों व पर्यावरणविदों ने बढ़-चढ़ कर पौधा रोपण किया गया। बढ़ते तापमान को देखते हुए अभी पौधारोपण का उपयुक्त समय नहीं है। अभी प्राथमिकता यह होनी चाहिए की जो पौधे लगे हैं उन्हें बचाया जाए। श्री डढोरे ने आग्रह किया है कि इस कार्य में युवा आगे आकर पर्यावरण की सच्ची सेवा करें।