मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय ने सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अच्छे डॉ के तैनाती की माँग की।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
सलेमपुर, देवरिया।
मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री व देवरिया के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जब उन्होंने देखा कि वहां पर दूर-दूर से आए हुए लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े हुए हैं सभी लोगों परेशान है दो-दो घंटा तीन-तीन घंटा से खड़े हुए लाइन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र एक ही डॉक्टर की तैनाती देखकर अचंभित हो गए और गुस्सा हुए और उन्होंने जाकर तुरंत डॉक्टर से बात किया कि क्यों एक ही डॉक्टर है तो पता चला कि यहां पर कोई डॉक्टर नहीं है सभी की यही मांग है कि यहां पर जो तीन रूम खाली है तीनों रूम की जो डॉक्टर है वहां पर अच्छे डॉक्टर की तैनाती करवाई जाए जो अभी तक कोई डॉक्टर वहां पर तैनात नहीं है सभी लोग दूर-दूर से आकर परेशान दिखे यह देखते हुए मानवाधिकार ने मांग किया है कि जल्द से जल्द यहां पर अच्छे चिकित्सा के की तैनाती की जाए।