बैतुल:भव्य कलश यात्रा के साथ किया याम देवता का आव्हान चैत्र नवरात्र में 9 दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान श्री बायरी साहु समाज ने सनातनियों का गौरव बढ़ाया
बैतुल तहसील आठनेर से अर्पण चिठोरे की खास रिपोर्ट
आठनेर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र के पावन अवसर होने वाली शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ ग्राम देवता के आव्हान से किया गया जिसमें श्री बायरी महिला साहू समाज की महिलाओं द्वारा एक विशेष वेशभूषा पहनकर अनेकता में एकता का संदेश दिया महिला समिति की रामकली आजाद उर्मिला बसंतपूरे बबिता जितपूरे सबिता लहरपुरे शीतल तेलकर द्वारा बताया शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण की झांकियों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई चैत्र नवरात्र पर क्षेत्रीय श्री बाथरी साहू समाज को ओर से प्रति वर्ष शिव महापुराण का आयोजन किया जाता जिसमें पंडित नितिन शास्त्री बैतूल के मुखारविंद से कथा का रसपान करवाया जाएंगा मुख्य जजमान मिश्रीलाल जिजोते अध्यक्ष बंशीलाल लहरपुरे उपाध्यक्ष रामप्रसाद लहरपुरे द्वारा सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से कया श्रवण करने हेतु श्री राम मंदिर में आने की अपील की है इस अवसर पर सामाजिक बंधु युवा साथी विनय जितपुरे विनोद पिपरोले गणेश लहर