बैतुल बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से हुई मौत, लोकसभा चुनाव की तारीख में हो सकता हैं बदलाव
बैतूल तहसील आठनेर अर्पण चिठोरे की खास रिपोर्ट
बैतुल : बैतूल लोक सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आज (मंगलवार) दोपहर उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अशोक को बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था। वे पिछली बार भी बीएसपी के टिकट पर ही यहां से चुनाव लड़े थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही जिले की राजनीति में शोक छा गया है। कहा जा रहा है कि वह काफी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। इधर उनके निधन की जानकारी मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बे निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचना भेज दी है, क्योंकि सोमवार को नामांकन वापस लिए जाने की अंतिम इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके है। इस बीच बसपा उम्मीदवार के निधन से चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ना तय था। कलेक्टर सूर्यवंशी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी के निधन के संबंध में निर्वाचन आयोग को सूचना दी गई है, इसलिए चुनाव स्थगित हो जाएंगे। निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों का पालन किया जाएगा।