गुरु पर्व पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा।
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
बरहज,देवरिया।
बरहज पटेल नगर पुरानी संगत पीठ उदासीन संप्रदाय के गुरुवार को गुरु पर्व पर एव आर डी एकडेमी के शुभ वार्षिकोत्सव पर निकला भव्य शोभायात्रा प्रातः सुबह 7:00 गुरु ग्रंथ पूजन ध्वजा पूजन तथा वहीं दोपहर मे शोभा यात्रा सद्गुरु सम्राट गुरु नानक देव उदासीन आचार्य और गुरु श्री चंद जी महाराज एवं परम पूज्य गुरु राम जी दास महाराज जी के चित्रपट नगर में दर्शन कर भ्रमण कराया सर्वप्रथम नीरज शाही तथा उदासीन पीठाधीश्वर महंत परमेश्वर दास फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया डीजे थिरकते श्रद्धांजलू हाथी, घोड़े तथा सुंदर झांकी मनमोहन प्रस्तुत कर नगर में हनुमानगढ़ी से होते हुए मेंन चौक बीआर डी पी जी आश्रम गेट तक पहुंचा फिर पुनः चित्रपट को मंदिर में स्थापित किया गया ।
इस अवसर पर शिव शंकर बरनवाल उर्फ बाबूलाल शिवजी वर्मा ,अशोक बरनवाल ,प्रदीप जायसवाल ,अशोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र बरनवाल, संतोष वर्मा ,अनिल वर्मा, राजेश सर्राफ, कैलाश बरनवाल, महेंद्र बरनवाल, हरेंद्र विश्वकर्मा ,गौतम सिंह डेका, बृजेश बरनवाल ,मुकेश बरनवाल, हरेन्द्र विश्वकर्मा चंदन पांडे गौतम बरनवाल आदि मौजूद रहे ।