बालू छापर गांव में हुई चोरी,  चोर उठा ले गए सारा सामान। 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

नगर पालिका परिषद क्षेत्र बरहज वार्ड संख्या 11 की निवासिनी सुधा पांडे पत्नी स्वर्गीय गुरु प्रसाद पांडे ने बरहज थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 22 23 की रात में लगभग 1:30 बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने घर के पिछले दरवाजे से कुंडी तोड़कर घर के अंदर घुसकर कमरे में बेड बेड को खोलने की कोशिश की गई है तथा पटनी पर रखा हुआ बॉक्स कर उठा ले गए और घर के पीछे ताला तोड़कर बॉक्स में रखा हुआ 75000 का जेवर और ₹40000 नगर चोर चुरा ले गए हैं सुधा पांडे ने बरहज थाने में आवेदन देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है इस संबंध में पूछे जाने पर महेंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button