Azamgarh Murder:लापता बच्चे का मिला शव क्षेत्र में सनसनी,शहर के समीप घटना से जुटी रही भीड़, शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
7-year-old innocent killed in Azamgarh, body found in sack
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी हाईडिल चौराहा से थोड़ी दूर पर ही सात वर्षीय बालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सिधारी के पठान टोली निवासी मुकर्रम अली का पुत्र शाज़ेब अली एक दिन पूर्व से लापता था। उसके लापता होने का पोस्ट भी लगाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पुलिस को भी सूचना दी गई थी। पुलिस भी जानकारी करने में जुटी थी। परिजन खोजबीन में लगे हुए थे। इसी दौरान बृहस्पतिवार को सुबह शाज़ेब की लाश मिलने से सनसनी मच गई। भीड़ वाले इलाके के समीप लाश मिलने से लोगों का हुजूम जुट गया। दुकान खुलने के समय जानकारी होने पर और भी ज्यादा भीड़ हो गई। सूचना के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। लोगों को किनारे हटाया गया। पुलिस लगातार लोगों को कंट्रोल कर रही थी। जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। परिजनों से जानकारी की जा रही थी। फिलहाल मामले में जांच पड़ताल जारी थी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया,