डिवाइन स्कूल के वार्षिक उत्सव में होगा राष्ट्र हित के एलबम हारमनी का प्रमोशन

 

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल बाजार। डिवाइन हायरसेकंडरी स्कूल बैतूल बाज़ार का वार्षिक उत्सव डिवाइन विज़न 2024 का आयोजन 14 अप्रैल रविवार सायं 7 बजे बालाजीपुरम मंदिर के विशाल प्रांगण में होगा। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। भारत की संस्कृति, देशभक्ति, आध्यात्म, राजनीतिक परिदृश्य, शिक्षा की स्थिति, समाज की कुरीतियां आदि विषयों पर कुशल प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मुंबई की सतपुड़ा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित एलबम हारमोनी का प्रमोशन भी होगा जिसमें डिवाइन स्कूल, संजीवनी स्कूल व बालाजी स्कूल बैतूल के बच्चों ने बेहतरीन अभिनय किया है। इस एल्बम में मुम्बई में निवासरत बैतूल के निवासी डायरेक्टर दरबारी पाल का निर्देशन है व संगीत निर्देशन बॉलीवुड फेम अमोघ भट्ट ने किया है। यह एलबम राष्ट्र को समर्पित है जिसमें जनहित के राष्ट्रीय मुद्दों को बच्चों के माध्यम से उठाया गया है। स्कूल संचालक अजय पवार ने बताया कि बालाजीपुरम में जिले की प्रतिभाओं को सदैव मंच प्रदान कर निखरने का अवसर दिया जाता है। इस अवसर पर नगर की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button