आजमगढ़ में युवक पर गरम तेल डालकर गंभीर चोट पहुँचाने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ 6 अगस्त-फूलपुर कोतवाली पुलिस ने गरम तेल डालकर गंभीर चोट पहुँचाने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आवेदक रजनीश कुमार यादव पुत्र विक्रमाजीत यादव ग्राम हाजीपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 02.08.2025 समय 09.00 बजे आवेदक को शेषनरायन यादव उर्फ मन्ना यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी कासिमपुर अम्बारी के द्वारा आवेदक के मोबाईल पर फोन करके अम्बारी चौक मिष्ठान की दुकान पर बुलाया गया तथा शेषनरायन यादव उर्फ मन्ना यादव उपरोक्त के दुकान पर काम कर रहे विरजूलाल निवासी आँधीपुर मैरवा के द्वारा कढाई में से गरम तेल निकालकर प्रार्थी के ऊपर फेक दिया गया जिससे वादी के पीठ के बाये हिस्से व कन्धे व बाये साईट चेहरा तथा शरीर का अन्य हिस्सा जल गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 383/2025 धारा 61(1)/124(1) BNS पंजीकृत किया गया। बुधवार को उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रामबच्चन उर्फ बिरजूलाल पुत्र स्व बुधई आँधीपुर मैरवा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को अम्बारी चौराहे के पास से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।