मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए नगर पालिका द्वारा की गई व्यवस्था।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बाद के द्वारा माघ अमावस्या में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज के महा कुंभ मेले के आयोजन के क्रम में मकर संक्रांति के पहले नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर के चौराहे पर पुलिस बूथ का निर्माण करा कर सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की व्यवस्था कर दी गई है वहीं थाना घाट पर शौचालय का साफ सफाई का काम साथ-ही सुंदरीकरण का काम भी किया गया है कान्हा गौशाला की महिलाओं द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी तैयार की जाएगी जिसका वितरण नगर पालिका द्वारा स्थापित की गई रैन बसेरे में रहने वाले गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को समूह की महिलाओं द्वारा नगर पालिका के सौजन्य से किया जाएगा। मकर संक्रांति के महत्वपूर्ण पर्व से पूर्व नगर पालिका द्वारा नागरकों की सुविधा हेतु सुचारु ढंग से आवा गमन की दृष्टिगत मुख्य चौराहे का चौडीकरण काम कीया गया है तथा पर्व पर अलावा की समुचित व्यवस्था पड़ से राहत हेतु नगर पालिका द्वारा किया गया है, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने बताया कि मकर संक्रांति कैसे पुनीतअवसर पर, नगर में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए ठहरने एवं अलाव की व्यवस्था साथ ही खिचड़ी गरीब और निराश्रित लोगों के लिए खिलाने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निरूपा प्रताप ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए नगर में जगह-जगह व्यवस्था की गई है सरयू तट पर जितने घाट है हर घाटों की साफ सफाई से लेकर अलाव जलाने की व्यवस्था है जिस किसी को कोई कठिनाई न हो।