आजमगढ़:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो की मौत एक घायल
Azamgarh: Two killed, one injured in unknown vehicle accident

रिपोर्ट:रिंकू चौहान
बरदह/आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंभ गांव निवासी बाइक सवार इदल यादव 36वर्ष पुत्र परमंजीत विवेक प्रजापति 22वर्ष पुत्र छबीराज विकाश बिंद पुत्र सूबेदार उक्त तीन लोग
एक बाईक से बाईपास जीवली बाजार मोड़ पर अज्ञात ट्रक के चपेट ने आने से शनिवार देर रात में टक्कर लगने से इदल यादव विवेक प्रजापति की घटना मौत हो गई घायल विवेक बिंद को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया डाक्टर ने हाई सेंटर वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया दोनो शव को स्थानीय
पुलिस ने मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर जांच में जुटी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया



