Gazipur news:उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत जिला कार्यकारी समिति की हुई बैठक
Ghazipur: District Executive Committee meeting held under Uttar Pradesh Employment Mission
गाजीपुर।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत जिला कार्यकारी समिति का बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी सहित जिला कार्यकारी समिति के सभी सम्मानित अधिकारी/जिले के प्रमुख उद्योग संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोजगार सृजन कार्यक्रमों का आयोजन तथा जनपद स्तर पर युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार/स्व-रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रोजगार संगम पोर्टल पर जनपद के नियोजकों एवं युवाओं का पंजीकरण कराने का प्रयास करते हुए रोजगार मेला एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अधिक से अधिक युवााओं को लाभान्वित कराने का प्रयास किए जॉए। साथ ही देश और विदेश में रोजगार के अवसरों के लिए विशेष अभियान एवं कार्यशाला के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित कराया जाए।



