रासेयो स्वयं सेवकों ने रेल यात्रियों को मतदान के लिए किया जागरूक
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। लोकतंत्र की नींव मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी होता है। इसी उद्देश्य को लेकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, जिला नोडल अधिकारी अक्षत जैन के मार्गदर्शन में जेएच कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवक लगातार मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहें हैं। इस तारतम्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता को लेकर रेलवे स्टेशन पर रैली निकाली तथा यात्रियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होने यात्रियों को अपने बहुमूल्य मताधिकार के विषय में बताया। रेल्वे स्टेशन बैतूल एसएम वीके पालीवाल ने स्वयंसेवकों के इस प्रयास की सराहना की। गर्मी के चलते हुए दूर-दूर से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई और उन्हें पानी पिलाया। अभियान को सफल बनाने में स्वयंसेवक कोमल देशमुख, अंजलि नागोरे,आयुष घिंडोडे, दीक्षित झाडे, गंगा बडगारिया, माधुरी असवारे, रोहित परते, श्रेया, निहारिका,आयुष नागोरे, निशा पदाम आदि स्वयंसेवकों का सरानीय योगदान रहा।