श्री राम जी के जन्मउत्सव दिवस राम नवमी पर भव्य सोभा यात्रा निकाली गई
रिपोर्ट:रिपोर्टर रूपेश वर्मा
उपनगर लालबाग में श्री राम जन्म उत्सव दिवस राम नवमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो की लालबाग के बड़केश्वर महादेव मंदिर से पूजा अर्चना कर हिंदू सेवा समिति द्वारा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या महिलाएं पुरुष बच्चे नजर आए साथ ही बड़ी संख्या में छोटी छोटी कन्याओं द्वारा माता जी का स्वरूप धारण कर हाथ में अस्त्र लेकर सुंदर प्रस्तुति दी गई और साथ साथ अखाड़े भी निकले गए जिसमे युवक और युवतियों द्वारा लेजिम एवम करतब की सुंदर प्रस्तुति दी गई वही बीजेपी युवा नेता गजेंद्र भाई पाटील,रुद्रेवर एंडोले,संभाजी सागरे अन्य साथी गण और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ,मुन्ना यादव , अजय रघुवंशी,संतोष पवार हिंदू सेवा समिति अध्यक्ष साथी गण के साथ लेज़िम खेलते हुए नजर आए
जगह जगह पानी,शरबत,पोहे के स्टॉल भी लगाए गए थे शोभायात्रा राम मंदिर चिंचाला में जा कर समाप्त की गई वही मंदिर में पूजा अर्चना कर महाआरती कर परसादी वितरण की गई सासन प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा