बुरहानपुर में भी क्यूआर कोड वाले पोस्टर चस्पा:भाजपा जिलाध्यक्ष बोले-यह बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं
बुरहानपुर में भी क्यूआर कोड वाले पोस्टर चस्पा:भाजपा जिलाध्यक्ष बोले-यह बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं,पिछले दिनों जिस तरह भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप प्रत्यारोप के पोस्टर क्यूआर कोड के साथ अज्ञात लोगों द्वारा चस्पा किए गए थे ठीक उसी तरह बुरहानपुर शहर में भी अज्ञात लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के फोटो लगे पोस्टर लगाए हैं। यह पोस्टर शनवारा रोड, बस स्टैंड रोड, कृषि मंडी, सहित अन्य जगह यह पोस्टर नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे का कहना है कि इससे कुछ होने वाला नही है। यह बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं है।दरअसल जगह जगह चस्पा इन पोस्टरों में 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ लिखा है। साथ ही क्यूआर कोड भी दिया गया है। नगर में दीवारों, गुमटियों में यह पोस्टर सोमवार से दिखाई दे रहे हैं।
यह भाजपा की छवि खराब करने प्रयास
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा-यह भाजपा की छवि खराब करने का प्रयास है, हालांकि इससे कुछ होने वाला नहीं है। दूूसरा दल आपसी गुटबाजी में ही उलझा हुआ है। हमारी सरकार ने विकास कार्य कराए हैं जनता उन्हें जानती है। विकास के दम पर ही हम आने वाले समय में जनता के बीच में जाएंगे। जिन लोगों ने भी दीवारों पर इस तरह के पोस्टर लगाए हैं वह गलत है। एक बार मैं उसे समझ लूं फिर आगे तय किया जाएगा कि क्या करना चाहिए।.