Azamgarh news:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया झंडारोहण
District Magistrate hoisted the flag on the occasion of birth anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri.
आजमगढ़ 02 अक्टूबर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात गांधी हाल में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गम्भीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर सभी को धन्यवाद देते हुए गांधी जी के जीवन संघर्ष, देश की सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि बापू के विचारों से प्रभावित होकर ही होकर पूरी दुनिया ने आज के दिन को राष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया था। महात्मा गांधी जी के आदर्शों को भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व मानता है। उन्होने कहा कि दोनो महापुरूष स्वतंत्रता संग्राम की मूल भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें महात्मा गांधी जी के जीवन से सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दोनो महान विभूतियों के व्यक्तित्व को अपने निजी जीवन में आत्मसाध करने की आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने कहा कि कई दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि महापुरूषों की जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य उनको याद करने एवं उनके विजन को हमने किस हद तक पूरा किया, यदि नहीं पूरा किया है तो आगे हमे उस दिशा मंे कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि हमारे सामने कितनी भी समस्यायें हों, यदि आप आपदा में अवसर ढूंढ़कर कार्य को पूरा करते हैं, तो वही समाज में, देश में आपके जाने के बाद भी आपका नाम अझुण्य रहता है एवं वही असली सफलता है। उन्होने कहा कि यदि गांधी जी यह सोचते कि हम एक हाड़-मांस के शरीर वाले इंसान हैं तो आज हमारे देश को आजादी नही मिल पाती। हमें आजादी उनके दृढ़ विश्वास, आंदोलन एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए इन महान विभूतियों के विचारों को एक बार फिर से दोहराने का और अपने जीवन में आत्मसाध करने का है, विशेष रूप से महात्मा गांधी के स्वच्छता का और स्वच्छता केवल भौतिक साफ-सफाई की बात नही है, बल्कि मन, वचन और कर्म तीनों से स्वच्छता, अहिंसा को जोड़ना है। उन्होने कहा कि हमारा कर्तव्य एवं दायित्व है कि समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्तियों तक सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाय।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील किया कि जनहित में जो भी कार्य किया जाए, उसमें पाजिटिव सोच के साथ पहल करते हुए समाज को आगे बढ़ाना चाहिए और मदद करना चाहिए, तभी आपका नाम सेवानिवृत्त होने के बाद भी लिया जायेगा। इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। जिलाधिकारी ने जीजीआईसी की छात्राओं एवं हरिहरपुर के गायक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग एवं सामान्य वर्ग में आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर त्रिसा यादव, जनता इण्टर कालेज अहिरौला आजमगढ़ को रू0 51000, द्वितीय स्थान अर्पिता राजकीय बालिका इण्टर कालेज अजमतगढ़ आजमगढ़ को रू0 21000 एवं तृतीय स्थान उम्मे कुलसुम आदर्श इण्टर कालेज हंडिया आजमगढ़ को रू0 11000, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भावना विश्वकर्मा, साईं कालेज आफ एजुकेशन महिला महाविद्यालय लालगंज, आजमगढ़ को रू0 51000, द्वितीय स्थान अंकिता, सुशीला राय महिला महाविद्यालय सरायमोहन आजमगढ़ को रू0 21000 एवं तृतीय स्थान नंदिनी सैनी, बाबा बैजनाथ जी महाविद्यालय किशुनदासपुर आजमगढ़ को रू0 11000 तथा सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनुराग मौर्य ब्लाक सठियांव आजमगढ़ को रू0 51000, द्वितीय स्थान शालिनी विश्वकर्मा, मन्दुरी आजमगढ़ को रू0 21000 एवं तृतीय स्थान निवेदिता अस्थाना, शानिचर बाजार फूलपुर, आजमगढ़ को रू0 11000 की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र वितरित किया।इसके पूर्व हरिहरपुर के गायक द्वारा महात्मा गांधी के गीत- ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ एवं ‘‘वैष्णव जन के तेने कहिये जी’’ की प्रस्तुति की गयी।कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट केे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, जीजीआईसी की छात्रायें एवं अध्यापिकायें उपस्थित रहे।