लाइन बनाते समय संविदा कर्मी की मौत । घर पर मचा कोहरम ,

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया।लाइन बनते समय संविदा कर्मी की मौत हो गई संविदा कर्मी 3 महीना पहले संविदा कर्मी की नियुक्ति हुई थी।

छोटे भाई संतोष की भी लाइन बनाते समय3 वर्ष पहले हुई थी मौत।

पिता ने लगाया विद्युत विभाग बरहज के अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय यादव 40 पुत्र रमाशंकर यादव निवासी श्रीकांत महुई शुक्रवार की देर रात लाइन बनने के लिए बरहज थाना क्षेत्र के पैना गांव गए हुए थे। अभी लाइन बना ही रहे थे की परिजनों एवं ग्रामीणों का आरोप है इस समय बिजली दे दिया गया जिससे झुलसने से संजय यादव की मृत्यु हो गई।

इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता सचिन सिंह ने बताया की इसकी जानकारी हमारे ऐसी के द्वारा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button