घोसी कोतवाली के अमिला चौकीप्रभारी रतनलाल पाठक ने पकड़ा वध हेतु लेजारहे एक ट्रक गोवंशीय पशुओं को

घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली लाये गए वध हेतु ले जारहे बरामद पशु।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीयकोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की भोर में थानीदास मोड़ से एक ट्रक में क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाये जा रहे कूल33गोवंशीय पशुओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।घोसी कोतवाली के अमिला चौकीप्रभारी रतनलाल पाठक को शुक्रवार को गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक में वध हेतु गोवंशीय पशुओं को बिहार ले जाया जा रहा है।इसकी सूचना कोतवाल को देने के साथ हमराहियों के साथ दोहरीघाट घोसी मार्ग पर दरगाह मोड़ पर ट्रक के आने का इंतजार करने लगे।दोहरीघाट की तरफ से ट्रक को आता देख कर पुलिस उसको रुकने का इशारा किया।पुलिस को देखकर चालक भागने लगा।पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो थानीदास मोड़ पर घिरता पाकर ड्राइवर ने ट्रक को रोक दिया पुलिस के पहुंचने से पहले अंधेर का लाभ उठा कर ड्राइवर फरार होने में सफल रहा।पुलिस खलासी निवासी बड़ागांव सराय मोहड्डी शाहगंज जौनपुर को गिरफ्तार करने में सफल रही।अमिला चौकीप्रभारी रतनलाल पाठक हमराहियों के सहयोग से पशु लदे ट्रक को कोतवाली लाया।ट्रक से तिरपाल हटाने पर ट्रक के अंदर कूल 33 गाय, साड को उतरवाया।जिनमे से चार मृत अवस्था मे तथा 29 जीवित गोवंशीय पशुओं को बरामद कर उनको गोशाला भेजने की व्यवस्था में लग गए।पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार खलासी ने बताया कि फरार ड्राइवर रमेश यादव के साथ ट्रक में अन्य के रहने की बात बताई।कोतवाली पुलिस पशुक्रूरता अधिनियम आदि धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया।इस सम्बंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक से क्रूरता पूर्वक रखे गए गोवंशीय पशुओं की बरामदगी थानीदास मोड़ से हुई है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी होगी।



