20 विगहा गेहूं की फसल जलकर हुई राख।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बड़कागांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खडीं फसल मैं आग लग गई और लगभग 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई। फसल में आग लगने पर तेज प्रकाश देखकर गांव के लोग दौड़े तो पता चला कि बिजली के दो तार आपस में टकराने से आग लग गई है। लगभग बड़ी मेहनत के बाद गांव के लोगों द्वारा 4 घंटे में आग पर काबू पाया गया। जिन लोगों की गेहूं की फसल जली है ।उसमें किरण देवी ,प्रणव कुमार तिवारी, नीतीश तिवारी, दुर्गेश तिवारी, गणेश तिवारी, दिग्विजय तिवारी आदि का खेत बताया गया है ।दूसरी तरफ बड़का गांव में प्रमोद पाठक की फसल जलकर राख हो गई। लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड को कई बार फोन किया गया लेकिन फोन उठा ही नहीं और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई ही नहीं इस पर लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्ति की है। के उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि आग से फसल नुकसान होने की घटना की जानकारी मेरे सज्ञान में है।