मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र- छात्रा का इंतजार हुआ खत्म
बैतूल तहसील आठनेर से अर्पण चिठोरे की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र- छात्रा का इंतजार मंगलवार 23 अप्रैल को समाप्त होगा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में लगभग 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से विजिटर वेबसाइट rskmp.in पर जारी किया जाएगा। कक्षा 5वीं और 8वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने वाले सभी छात्र-छात्रा रोल नंबर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद अपना परीक्षा परिणाम जान जाएंगे।