युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस लर्निंग ट्रेनिंग का दूसरा दिन ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग
की दूसरे दिन की शुरुआत थाना बरहज के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह और उनकी टीम ने किया ।थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने यातायात के नियमों को संक्षेप में समझाया और उसकी जानकारी भी दी सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए और दो पहिया वाहन है तो उसके साथ हेलमेट लगाना जरूरी है वाहन चलाते समय दाई और बाई तरफ देख कर चले की बात बताया। इसके साथ कांस्टेबल प्रिया ने थाने के कुछ रजिस्टर के बारे में बताया और कुछ जानकारी भी दी और कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार ने सीसीटीएनएस, जी 0डी0, एचएस- फाइल रजिस्टर, एफआईआर, सी0इ0आई0आर0, आई0सी0- एक्ट , आई0जी0आर0एस0, और कुछ धाराओ के बारे में भी संक्षेप समझाया और उसके उपयोग को बताया जैसे – 302,307,376,352 इत्यादि।आज के पुलिस स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग की टीम और NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अब्दुल कयूम, आयुषी मद्धेशिया ,निधि यादव , प्रतिभा प्रजापति,सलोनी साहनी, अभिनाश कुमार , प्रीति गुप्ता,रागिनी, शिवांगी तिवारी, अंजली मिश्रा, अंजली त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी,अमन, निकिता तिवारी, महिमा चौरसिया उपस्थित रहे।