Azamgarh news:खाद न मिलने से किसान परेशान

Farmers are worried due to non-availability of fertilizers

लालगंज/आजमगढ़:कोऑपरेटिव सोसाइटी कंजहित में सोमवार को चेवार के दर्जनों किसानों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानो आरोप था कि हम लोगों कि फसल खाद के अभाव में खराब हो रही है। हम लोग कई बार कोऑपरेटिव सोसाइटी का चक्कर भी लगाए लेकिन हम लोगों को यूरिया खाद आज तक नहीं मिल पाई । इस अवसर पर राजेंद्र सिंह उर्फ चिल्लर के नेतृत्व में रामनयन सिंह निरे, विजय सिंह,अमरनाथ सिंह, अमरजीत सिंह, तेज बहादुर सिंह,लाल बहादुर, नान्हू यादव, लालमणि,सुरेश सोनकर,राधेश्याम,इंद्रसेन, रामसुख, नीरज, लवकुश, शिव प्रकाश, सुनील,पंचम आदि किसानों ने कोऑपरेटिव समिति पर पहुंचकर प्रदर्शन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button