आजमगढ़:ननिहाल आये बच्चे की पोखरे में डूबने से मौत,गोताखोरों के कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को चार घंटे बाद पोखरे से निकाला गया बाहर,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
बालक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव के बीचों बीच में स्थित पक्का पोखरा में ननिहाल में आए बालक की डूबने से मौत हो गयी l प्राप्त जानकारी के अनुसार अरहान पुत्र सुफियान उम्र 15 साल निवासी प्लस थाना बेलीपार, जनपद गोरखपुर जो अपने ननिहाल अंजान शहीद में अपने मामा अफरोज पुत्र फरियाद के घर पर शादी में आया हुआ था।गांव के बच्चों के साथ दोपहर 11:00 बजे पोखरे में नहाने चला गया सीढ़ी पर से पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर जुट गए और गांव के लोगों ने जीयनपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला पोखरे से जैसे ही शव बाहर आया वैसे ही परिवार में कोहराम मच गया।
जीयनपुर पुलिस ने बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया। वहीं मृतक बालक दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था।
वही मामा और मामी व बालक के माता अमीना का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था।