जनपद में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर चलाया गया विशेष जगरूकता अभियान।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहले मतदान फिर जलपान। कार्यक्रम की तैयारी में प्राथमिक विद्यालय सूतावर एवं कोहरा सूतावर इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा सुंदर रंगोली, मेहंदी, हस्त निर्मित मतदाता सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। उसके पश्चात सभी बच्चों द्वारा हस्त निर्मित स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। बीएसए ने ग्राम वासियों को एक जून को मतदान करने की अपील की। उन्होंने बच्चों से भी अपने अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने एवं अपने घरों पर स्लोगन चिपकाने की बात कही। अंत में मतदाता शपथ एवं मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसए एवं ग्राम प्रधान के साथ-साथ समस्त स्टाफ एवं ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ आलोक कुमार पांडेय एआरपी सुरज श्रीवास्तव स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा, देवेंद्र कुमार चौहान ग्राम प्रधान व्यास मुनि गॉड विद्यालय के अध्यापिका पुष्पा यादव, संगीता सिंह, गीता, सबीना, इरशाद, संतोष, मोहम्मद खालिद एवं गांव के गणमान्य अजय यादव मनोज यादव शमशाद खान इसराइल खान आजाद मंसूरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

बरहज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कपरवार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई, जिसमें खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी ज्योति स्वरूप, प्रधानाध्यापक दिनेश जायसवाल, लक्ष्मण यादव, उपेंद्रनाथ, अजय यादव, शालिनी मद्धेशिया, संध्या मिश्रा बी एल ओ बिंदु सिंह, नीलम मिश्रा और रघुनाथ सहित सफाई कर्मी भी उपस्थित रहे। पूरे गांव में घूम कर इस रैली के माध्यम से आगामी 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को स्लोगन के द्वारा जागरूक किया गया जिससे कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके इस दौरान स्वीप नोडल दीपक जायसवाल भी उपस्थित

विकास खंड पथरदेवा में खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय पिपरा कनक में मतदान की शपथ दिलाई गई एवं ग्राम वासियों तथा अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान हेतु प्रेरित किया गया। प्रा.वि मिश्रौली दीक्षित विकास क्षेत्र भटनी ब्लाक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने पोस्ट मेहंदी रंगोली स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम मे अवनीश दीक्षित, सिद्धार्थ तिवारी,ओ.पी शुक्ल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्रामीण उपस्थित रहे।

देसही देवरिया विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय देसही देवरिया में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मेहंदी, चित्रकला, रंगोली, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु देसही देवरिया गांव का में रैली निकाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। विद्यालय की बच्ची गीतांजलि के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गयाl इसके बाद प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। एआरपी हिंदी धनंजय कुमार पाठक के द्वारा किया गया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button