आजमगढ़:खरसहम खुर्द कुशलगांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया माईनर की सफाई हुई नही हो गया भुगताम
The villagers of Kharasham Khurd Kushalgaon alleged that the minor did not clean up
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 32नहर से खरसहन खुर्द से खरसहम खुर्द कुशलगांव माईनर लम्बाई लनभग 12सौ मीटर रेत और खर पतवार से पट गया है। अब जब किसानों के द्वारा बोई गई गेंहू और अन्य फसलें सफाई के योग्य हो गई है जब नहर में पानी आएगा तो रेत से और खर पतवार से पटे हुए माईनर से पानी कैसे किसानों के खेत तक जाएगा इसकी चिंता किसानों को सताए जा रही है। माईनर की सफाई के नाम पर सिर्फ माईनर में उगी हुई घास फूस को सिर्फ कुछ जगहों पर जला कर छोड़ दिया गया है। आक्रोशित खरसहन खुर्द गांव के किसानों ने सोमवार को माईनर पर खड़े होकर जेई तथा ठेकेदार के छिलाफ उग्र प्रदर्शन किया तथा कहा कि माईनर की सफाई हुई नहीं और सिचाई विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की मिली भगत से भुगतान करा लिया गया है। जेई धीरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी कोई भुगतान नही हुआ है जहां तक माईनर के सफाई न होने की बात है हम मंगलवार को मौके पर जाकर देखेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। किसानों की माग है कि माईनर की सफाई अतिशीघ्र कराई जाय। इस प्रकार पर कैलाश यादव, अशोक यादव, दयाराम यादव, मोहित बिंद, दीपक सिंह, अरुण सिंह, इंद्रबली, मिथिलेश, राम अवध प्रजापति, उजागिर बिंद, मुस्ताक अहमद, सुबास गुप्ता,भीमल, मोहन राजभर आदि किसान उपस्थित थे।