जबलपुर:साइबर ठगी का नया पैतरा, जाल में फंसाने के लिए पुलिस की वर्दी पहन कर दी धमकी,जेल जाने की डर से हुई 16 लाख की ठगी

Jabalpur: The new father of cyber fraud, threatened to wear police uniform to get caught in the net, fraud of 16 lakhs due to fear of going to jail

जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले परमजीत सिंह डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए हैं और इस दौरान उनसे जलसा जो ने 16 लख रुपए की राशि ठगली। इसके बाद परमजीत सिंह ने रांझी थाने पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अनुसार व्हीकल फैक्ट्री में जॉब करने वाले गोरा बाजार निवासी परमजीत सिंह के पास एक व्हाट्सएप कॉल आया था उसे व्हाट्सएप वीडियो कॉल में सामने की तरफ वर्दी पहने एक पुलिस वाला था उसे पुलिस वाले ने परमजीत सिंह को कहा कि उनके द्वारा किसी लड़की के साथ गलत काम किया गया है और उसे लड़की ने आत्महत्या करने के बाद सुसाइड नोट में आपका नाम लिख दिया है यदि आप पुलिस और कोर्ट कचहरी से बचना चाहते हैं तो मामला रफा दफा करने के लिए 16 लख रुपए देने होंगे बार-बार आने वाले कॉल से परेशान परमजीत ने तत्काल ही 16 लाख रुपये जलसच के अकाउंट में डाल दिए इसके बाद जब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस की शरणली। इधर पुलिस ने परमजीत की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button