दो बाइक मे हुई आमने-सामने टक्कर एक घायल ।

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पर बरहज सलेम मार्ग पर बड़ी मस्जिद के सामने दो बाइक मे आमने-सामने टक्कर हो गया जिसमें सतरांव के रहने वाले आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने आकाश को सीएचसी पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
अजाद नगर दक्षिणी निवासी सत्यम जयसवाल 18 पुत्र जवाहीर जायसवाल व विशाल 20 पुत्र छोटेलाल सोनी एक ही बाइक पर सवार होकर पैना के तरफ जारहे थें अभी राम-जानकी मार्ग स्थित मस्जिद के पास पहूचे थे कि पैना के तरफ से आ रहे अकाश की गाड़ी में ज़ोरदार टक्कर मार दिया जिससे अकाश सड़क पर गिर कर छटपटाने लगे घायल अवस्था में राहगीरों द्वारा इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।




