अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया । लार थाना क्षेत्र के लार सलेमपुर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लार पहुँचाया गया। जहाँ पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। लार थाना क्षेत्र के चुरिया गांव निवासी व्यास राजभर पुत्र स्व रजिंदर राजभर उम्र लगभग 26 वर्ष के भाई धनेश राजभर का शादी 18 अप्रैल को था। बारात से वापस लौटने के बाद शुक्रवार की दोपहर व्यास राजभर अपनी मौसी को छोड़ने सलेमपुर जा रहा था। अभी वह लार सलेमपुर मार्ग के रावतपार अमेठिया गेट के समीप पहुचा था कि पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । वही बाइक पर सवार महिला को हल्की चोट आई । घायल युवक व्यास राजभर को सीएचसी लार पहुँचाया गया , जहाँ से उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।स्थिति सुधार नही होता देख वहां के डॉक्टरों ने भी उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जिन्दगी और मौत से लड़ रहे बाइक सवार घायल युवक व्यास राजभर ने अन्त में देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। व्यास राजभर की मौत के बाद उसकी पत्नी सरोज देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की एक पुत्री आदिति (7) व पुत्र अभी (5) वर्ष के है। व्यास के मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button