मऊ:एसडीएम सुमित सिंह ने घोसीकोतवाली एवं दोहरीघाटथाने का निरीक्षण कर दिया सुधार का निर्देश
घोसी कोतवाली का निरीक्षण करते एसडीएम सुमित सिंह।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:एसडीएम सुमित सिंह द्वारा सोमवार एवं मंगलवार को घोसी कोतवाली के साथ दोहरीघाट थाने का निरीक्षण करने के साथ साफसफाई,कार्यवाही , के साथ मुकदमों केजल्द निस्तारण की बात कही।एसडीएम सुमित सिंह ने कोतवाली के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कोतवाल राजकुमार सिंह की उपस्थिति में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके बाद एसडीएम ने मालखाने का निरीक्षण किया।संतोषजनक पाया।निर्देश दिया कि वाहनों के साथ जो वस्तुयें निस्तारण योग्य है।उनका अनुमति लेकर निस्तारण करे।कार्यालय के निरीक्षण में अपराध रजिस्टर,107/16 अन्य रजिस्टरों का निरीक्षण किया।निर्देश दिया कि मुकदमा का जल्द से जल्द निस्तारण किया।पाया कि मानवाधिकार से सम्बंधित बोर्ड नही पाया।जल्द लगवाने के निर्देश दिया।हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क,मिशन शक्ति आदि का भी निरीक्षण किया।परिसर के निरीक्षण में शौचालय, पेयजल आदि के निरीक्षण में साफसफाई का निर्देश दिया।निर्देश दिया कि अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर उनके विरुद्ध कार्यवाही शुरू करे।दोहरीघाट थाने के निरीक्षण में महिलाओं के उत्पीड़न में तत्काल कार्यवाही, मुकदमों के जल्द निस्तारण, के साथ साफसफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ बाउंड्रीवाल को ऊंचा करने का भी निर्देश दिया ।इस अवसर पर सीओ दिनेश दत्त मिश्रा,कोतवाल राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक ओमसिंह, नाथुनी सिंह, संतोष कुमार, आकांक्षा सिंह, अंकित आदि उपस्थित रहे।