अज्ञात कारणों से लगी आग में सात बीघा गेहूं का फसल जलकर राख लोगों के अथक प्रयास से पाया गया आग पर काबू

सिकन्दरपुर, बलिया। अज्ञात कारणों से लगी आग में सात बीघा गेहूं का फसल जलकर राख लोगों के अथक प्रयास से पाया गया आग पर काबू।
गुरुवार के दोपहर को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर मौजा के दियारा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, देखते ही देखते आदमी विकराल रूप धारण कर लिया, अचानक कन्हैया को देखकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया तथा युद्ध स्तर पर लोगों ने पेड़ों की झाड़ियां से आग को बुझाना शुरू कर दिया, जब तक आग पर काबू पाया जा सका। तब तक गांव निवासी मुनरिका बिंद, वृजा बिंद, श्री बिंद, बिंध्याचल बिंद,मोती लाल समेत आधा दर्जन किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। घटना से पूरा गांव और किसानों का परिवार सदमे में है।



