देवेंद्र फडणवीस ने प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने का किया स्वागत
Devendra Fadnavis welcomes lifting of ban on onion exports
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया।
नागपुर, 4 मई । महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से बार-बार प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग कर रही थी। उन्होंने यह मांग मानने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे प्याज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार तथा वह खुद प्याज के निर्यात को मुक्त कराने की कोशिश कर रहे थे। हमने केंद्र सरकार को किसानों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया था।
बता दें कि केंद्र सरकार से शनिवार को प्याज निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया। हालांकि इस संबंध में जारी अधिसूचना में अगले आदेश तक न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन की शर्त रखी गई है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है और निर्यात को मुक्त करने से सबसे ज्यादा फायदा राज्य के किसानों को होगा।