Azamgarh news:ज्युत्पुत्रिका व्रत पर बाजार में उमड़ी भीड़, श्रद्धा के आगे महंगाई बेअसर

Crowds gathered in the market on Jyutputrika fast, inflation has no effect in front of faith

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़। ज्युत्पुत्रिका व्रत के पूर्व संध्या पर स्थानीय अतरौलिया और आसपास के बाजारो में शनिवार को जबरदस्त रौनक देखने को मिली। महिलाओं ने व्रत की सामग्री व फलों की जमकर खरीदारी की तो वही फल की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पाट और ज्युतिया की दुकानें सजी हुई नजर आईं, जहां महिलाओं ने श्रद्धा भाव से खरीदारी की।व्रती महिलाओं में उत्साह का आलम ऐसा था कि महंगाई भी उनके संकल्प और आस्था के आगे बेअसर साबित हुई। नगर के बब्बर चौक,केशरी चौक, स्थित दुकानों पर फल, पूजन सामग्री, मिट्टी के बर्तन व अन्य सामान की खरीदारों ने जमकर मांग की। ज्युत्पुत्रिका व्रत को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल धार्मिक आस्था और श्रद्धा से सराबोर रहा। पुत्र उपासना के इस महापर्व के उपलक्ष्य में नगर पंचायत व आसपास के क्षेत्र में काफी रौनक दिखी। दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिली जहां सुबह से ही लोग खरीदारी करते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button