एक पुलिया दुर्घटना का सबक बन सकती है
A bridge can be a lesson in accident

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल भीमपुर विकासखंड के दामजीपुरा जावरा के पास का एक नाला दुर्घटना का सबक बन सकता है क्योंकि वहां की पुलिया खोद दी गई है और उसे पुलिया के पास से बाईपास निकल गया है वहां पर ना कोई पाइप डाला गया है ना सही से रोड बनाया गया नहीं है
कई लोग अचन के उसे मोड पर ध्यान नहीं देने के कारण गिर चुके हैं जावरा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कई मोटरसाइकिल वाले दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं दामजी पुरा से बैतूल जाने वाला मार्ग है यहां पर कई बसें चलती है उसके बावजूद भी शासन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है शासन बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है ठेकेदार द्वारा इस नाले की खुदाई कर दी गई है इसीलिए या नाला लोगों की जान ले सकता है



