10 मई को बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर करेंगे नामांकन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी करेंगे शिरकत
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। लोकसभा क्षेत्र-72 बलिया के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का नामांकन एवं जनसभा 10 मई को रामलीला मैदान में सुबह नौ बजे से होना सुनिश्चित है। नीरज शेखर की नामांकन यात्रा की शुरुआत उनके पैतृक निवास इब्राहिम पट्टी से सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी जो विभिन्न स्थानों से होते हुए रामलीला मैदान आयोजित जनसभा में नौ बजे रुकेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उपस्थित रहेंगे। इसके बाद नामांकन यात्रा रामलीला मैदान से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय नामांकन के लिए प्रस्थान करेगी।