ग्राम मोना गढ़वा में ग्राम प्रधान ने की बैठक विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

 

जिला संवाददाता विनय मिश्र

देवरिया, भागलपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मोना गढ़वा में पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई राशन कार्ड के सत्यापन उज्जवल संबंधित जमीन के संबंध में गांव के साफ सफाई की चर्चा आवास विहीन विधवा विकलांग जैसे व्यक्तियों के लिए आवास संबंधी मुद्दों पर वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन संबंधी एवं पीएम किसान निधि तथा विवाह संबंधी अनुदान को लेकर चर्चा किया गया । ग्राम प्रधान डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा ने बताया कि सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अपने गांव के विकास के लिए और लोगों के सहयोग के लिए निरंतर तट पर रहता हूं आज की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है उसमें सारे कार्य पूरा किए जाएंगे। बैठक में पारस नाथ गौतम ,लाल बच्चन, पारसनाथ, मुन्ना साहनी, लाल बच्चन, शंकर राजभर, विकास राजभर, हरिश्चंद्र ठाकुर , राम बदन, रामविलास, सुनील ,सुदर्शन, राजेंद्र चौहान, राम भरोसा ,रामधानी यादव ,बची देवी, प्रेम देवी, मालती देवी ,बदामी देवी ,मनसा देवी, सुनील, मनोज, मुन्नीलाल, रामवंती देवी, कुसुमावती देवी सहित अन्य ग्राम पंचायत के सदस्य एवं ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button