Azamgarh news:किन्नर समुदाय पर लगाए गए आरोप निकला झूठा
रिपोर्ट दीपक कुमार सिंह
तरवा/आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के बरेहता ग्राम निवासी त्रिभुवन राम ने रूबी किन्नर तथा अन्य लोगों पर अपने प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था जिसको लेकर रूबी किन्नर एवं किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ और महा निरीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग किया। जिस पर जांच किया गया तो सारे आरोप झूठे निकले जिसने स्वयं त्रिभुवन राम एवं उसकी पत्नी ने बयान किया कि उसके द्वारा जो भी आरोप लगाया गया था वह सब झूठा है तथा अब हम कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं। त्रिभुवन राम और किन्नरों के बीच एरिया को लेकर समझौता भी हुआ। जिसमें दोनों पक्ष अपने अपने एरिया में मांगेंगे खाएंगे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में समझौता हुआ और त्रिभुवन तथा उनके परिवार ने पूरे आरोप को खारिज कर दिया और और अपनी गलती को स्वीकार किया।