मेडिकल कॉलेज बना शोषण का अड्डा। ऋषि पांडे

 

 

जिला संवाददाता विनय मिश्र, देवरिया ।

 

देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के

प्राचार्य पर सत्ता का नशा हावी है मरीजों का आर्थिक शोषण धड़ल्ले से किया जा रहा है

सवाल करने पर डॉक्टर मार पीट करने पर उतारू हो जाते हैं उक्त बातें आजाद हिंद सी वाहिनी के अध्यक्ष ऋषि कुमार पांडे ने कहीं।

अधिकतर डॉक्टर मरीजों को अपने तय प्राइवेट अस्पताल पर ले जाते हैं। यदि काफी मशक्कत या वीआईपी दबाव में यहां ऑपरेशन किया जाता है तो उसमें भी बड़े स्तर पर धन उगाही की जाती है और ऑपरेशन के सारे समान इंस्टूमेंट आदि तय दुकान से मंगवाते हैं।

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में दवा लिखी जाती है पेन टॉप इंजेक्शन तो लगता है एसिलोक।

आये दिन कभी एक्सरे प्लेट खत्म कभी अल्ट्रासाउंड एक्सपर्ट नदारद।

एम्बुलेंस के दलाल और अन्दर के दलाल की मिली भगत से अधिकतर मरीज हो रहे रेफर वो भी एक मेडिकल कॉलेज से दूसरे में यह विडम्बना देखिए। वैसे ज़्यादातर मरीज तो इनकी उपेक्षा से अगल बगल लगे दलालों के बहकावें में आकर तमाम सीएमओ की कृपा से संचालित अवैध अस्पतालों में जाकर जान माल का जोखिम उठाते हैं।

प्राचार्य तमाम आर्थिक अनियमितता में संलिप्त हैं।

आउटसोर्सिंग की नियुक्ति में करोड़ो रूपये किया गया हजम।

प्राचार्य के भ्र्ष्टाचार और तानाशाही आचरण से जिले के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

सरकार की छवि को खराब किया जा रहा है प्रधानाचार्य राजेश बर्नवाल जी द्वारा।

आजाद हिन्द सेना सरकार से इनके खिलाफ जांच व कार्यवाही की मांग करती है।

साथ ही व्यवस्था में जल्द सुधार न होने पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी।

Related Articles

Back to top button