PM Modi birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर जौनपुर में निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित किया गया

जौनपुर:माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर दिव्यांगजन हेतु भारत सरकार के उपक्रम एमलिको के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा सोनू, रतन कुमार, खुशबू, पुष्पा, साहब लाल सहित कुल 112 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित किया गया।
इस दौरान मा0 राज्यसभा सांसद ने दिव्यांगजनों को अवगत कराया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगो को बस में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है तथा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगो व उनके एक अटेंडेंट के लिए भी बस यात्रा निःशुल्क है। यह सरकार द्वारा लाई गई एक अच्छी पहल है।इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिव्यांगजनों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित भी हो रहे है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में उनके द्वारा लगभग 10000 दिव्यांगजनो को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button