“बांग्लादेश में सनातन धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर विवाद: मौलाना जावेद हैदर जैदी ने बताया साजिश, मानवाधिकार हनन पर उठाए सवाल”

Lucknow: The arrest of Chinmoy Krishna Das, head of Chittagong's Pundarik Dham and spokesperson of Bangladesh Sanatan Jagran Manch, has created a new controversy. Maulana Javed Haider Zaidi, a Shia religious leader of Lucknow, expressed strong displeasure at this incident and called it a "planned conspiracy" to defame the Hindu community. Maulana Zaidi said that such incidents not only damage the social fabric of Bangladesh. reaching, but also jeopardizing the religious harmony in South Asia. He questioned the intentions of the Bangladesh government and warned that the country should not follow the path of Pakistan.   He termed this incident as a serious violation of human rights and appealed to the Government of India to raise this issue in the international forum. Maulana Zaidi said, "This incident is not just an attack on an individual, but it is a wake-up call for the existence of the minority Hindu community in Bangladesh." Demanding concrete steps to ensure security and guarantee of rights of Hindu community. He said that it is important that all religious communities in Bangladesh get equal rights and security.  This incident has created a new challenge in India-Bangladesh relations and has sent a serious message for regional stability.

 लखनऊ:चटगांव के पुंडरीक धाम के प्रमुख और बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना पर लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना जावेद हैदर जैदी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे हिंदू समुदाय को बदनाम करने की “सुनियोजित साजिश” करार दिया है।मौलाना जैदी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल बांग्लादेश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि दक्षिण एशिया में धार्मिक सौहार्द को भी खतरे में डाल रही हैं। उन्होंने बांग्लादेश सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए चेतावनी दी कि देश पाकिस्तान जैसी राह पर न चल पड़े।
उन्होंने इस घटना को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए भारत सरकार से अपील की कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए। मौलाना जैदी ने कहा, “यह घटना केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के अस्तित्व पर संकट की घंटी है।”,मौलाना जावेद हैदर जैदी ने भारत-बांग्लादेश संबंधों पर इस घटना के प्रभाव की आशंका जताई और हिंदू समुदाय की सुरक्षा और अधिकारों की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि बांग्लादेश में सभी धार्मिक समुदायों को समान अधिकार और सुरक्षा मिले।  इस घटना ने भारत और बांग्लादेश के संबंधों में एक नई चुनौती खड़ी कर दी है और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक गंभीर संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button