Mau news:भीषण आग लगने से कबाड़ की गोदाम में लाखों का नुकसान
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के जमालपुर मोहल्ला स्थित एक कबाड़ के गोदाम में बुधवार सुबह 8 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर आए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।जमालपुर मोहल्ले में नगरीपार गांव निवासी बृजेश गुप्ता की कबाड़ गोदाम है। बुधवार सुबह 8 बजे अचानक गोदाम के पश्चिमी हिस्से में आग की लपटें उठने लगी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,कबाड़ मालिक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की,सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।आग की लपटें इतनी तेज थी कि कस्बा के एक किलोमीटर रेंज में काला धुआं दिखाई दे रहा था। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों का कबाड़ा जल गया,आग लगने का कारण साफ नहीं है। कबाड़ गोदाम मालिक बृजेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि किसी ने आग जानबूझकर लगाई गई है,