Azamgarh news:प्रबचन मे गोबर्धन पूजा व छप्पन भोग कि बताई गई बिशेषता
Azamgarh :In the discourse, the specialties of Govardhan Puja and Chhappan Bhog were mentioned
लालगंज/आजमगढ़:मथुरापुर देवगांव में सात दिवशीय आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं प्रवचन कार्यक्रम में छठवें दिन शुक्रवार को पुरुष महिलाओ एवं युवातियों आदि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यह पावन आयोजन ज्योतिषाचार्य पंडित काली प्रसाद तिवारी द्वारा कराया गया, जिसमें हौसला प्रसाद मिश्रा, दीपक शुक्ला,अश्विनी कुमार शुक्ला,शिव श्याम मिश्रा, गौरव तिवारी,उत्कर्ष पांडेय, आशीष तिवारी,अंकित तिवारी आदि विद्वानों ने अपने अपने बिचारो को ब्यक्त किया इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कथा वाचक ब्यास शिवदत्त शास्त्री ने कथा प्रवचन के माध्यम से भक्तों को गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग का महत्व बताया प्रवचनकर्ता ब्यास शिवदत्त शास्त्री ने कहा कि कार्तिक मास में गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व होता है। भगवान श्रीकृष्ण ने इन्द्र का घमंड तोड़कर गोवर्धन पर्वत के पूजा की परंपरा की शुरुआत की थी।उन्होंने बताया कि छप्पन भोग अर्पित करने की परंपरा भी इसी से जुड़ी है। जब भगवान ने सात दिन तक गोवर्धन पर्वत उठाकर ग्रामीणों की रक्षा की, तब वे भोजन नहीं कर पाए थे। उसी स्मृति में भक्तजन आज भी 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर भगवान को अर्पित करते हैं।प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धा और भक्ति का विशेष माहौल रहा तथा अंत में प्रसाद वितरण किया गया।