श्मशान घाट की दुर्दशा पर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ा शोक
ग्वारीघाट श्मशान घाट में अव्यवस्थाओं का अंबार, परिजनों को करना पड़ रहा है संघर्ष
श्मशान घाट की बदहाली पर आक्रोशित हुए परिजन, नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप
जबलपुर:अपनों के दुख पर भारी प्रशासन की लापरवाही ग्वारीघाट मुख मृत्यु धाम में कुछ साल पहले हुए जिन उधर के बावजूद भी साल भर भी नहीं हुए और वहां के तने सेट छात्रवृत्ति स्थिति में है जिसके चलते परिजनों को अंतिम संस्कार करते समय अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने में खासी मासिकत करना पड़ता है कई बार शब्द का अंतिम संस्कार करने के बाद पानी के कारण बचे हुए अवशेष और खरी बह जाती हैं और स्वयं की व्यवस्थाएं बनानी पड़ती है परिजन से पहले से ही अपने परिजन के शोक में डूबे होते हैं और ऊपर से प्रशासन की घोर लापरवाही और अवस्थाओं के चलते दुख का का सामना करना पड़ता है आशीष मिश्रा ने बताया कि वह अपने एक परिजन की शव यात्रा में गए थे और जब वहां जाकर उन्होंने वहां की यथाव्य स्थिति देखी तो उसका एक वीडियो बनाया और वीडियो के माध्यम से नगर निगम प्रशासन और महापौर आधे हाथों लिया और प्रशासन की कर प्राणी पर सवाल उठाया को सवाल पूछा है कि क्या शहर की जनता अपने परिजनों के शोक में डूबी रहती है उसके अंतिम संस्कार के समय भी प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है ग्वारीघाट मुख्य श्मशान घाट की स्थिति चारों ओर अव्यवस्थाओं से फैली हुई है लाखों करोड़ों रुपए शमशान घाट व्यवस्थाओं के टेंडर करता है पर भ्रष्टाचार के चलते शमशान घाट भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया अगर प्रशासन और नगर निगम महापौर ने इस और ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट