देश की आजादी से लेकर आज तक नहीं हुई बस स्टेशन की व्यवस्था,चिलचिलाती धूप में सड़क पर यात्रियों को खड़ा होना मजबूरी

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

अति प्राचीन बरहज नगर जहां अभी आज तक बस स्टेशन की व्यवस्था नहीं है इस कड़ाके की धूप में यात्री चिल मिलाती धूप में बस की प्रतीक्षा में खड़ा होना उनकी मजबूरी है देश की आजादी के बाद आज तक जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार रहा है।

 

लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने यात्रियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जिसके कारण आज भी यात्री मजबूर है देश और प्रदेश में कितनी सरकारें आई लेकिन किसी ने इस आम जनता के मुद्दे पर कोई विचार नहीं किया ।आज भी बरहज नगर बस स्टैंड से अछूता है जबकि बरहज नगर में छोटे बड़े लगभग 20 विद्यालय ,तहसील, एवं सरयू नदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,रेलवे स्टेशन, डाकघर स्थित है ।

 

सब कुछ होने के बावजूद आज भी एक बस स्टेशन के लिए बरहज क्षेत्र की जनता तरस रही है कब पड़ेगी जनप्रतिनिधियों की नजर यह देखना है जबकि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। फिर भी बरहज का विकास अधूरा रह गया है। और बस स्टेशन के अभाव में क्षेत्र की जनता और यात्रीगण उदास एवं निराश हैं।

Related Articles

Back to top button