आजमगढ़:वानरसेना के सौजन्य से खिचड़ी भोज का आयोजन
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:खेतासराय जिला जौनपुर अंतर्गत खेतासराय दीदारगंज मार्ग पर रविवार दोपहर को सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव के द्वारा वानर सेना के सानिध्य में विराट खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें जौनपुर जिला के अलावां आजमगढ़ जनपद के भी सैकड़ो लोगों ने स्वादिष्ट पकवान खिचड़ी का भरपूर स्वाद लिया। इस अवसर पर वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि वानर सेना का उदय कोरोना काल में हुआ वानर सेना का मुख्य कार्य है असहाय और जरूरतमंदों को सेना के कार्य कर्ताओं के द्वारा मदद पहुचाना है। इस अवसर पर सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, साधू यादव, भीम यादव प्रधान शाहा पुर, हरेंद्र यादव ,सूरज सिंह, उमेश सिंह सुड्डू, अभिषेक अस्थाना, दीपक मौर्य, रविकांत पटवा प्रमोद , श्यामलाल , लालमन , राहुल , अतुल सिंह, गौरव सिंह, वीरेंद्र राव ,आदि लोग उपस्थित थे।