एक सप्ताह में शुरू किया जाए टूटे पुल का निर्माण कार्य:मनीष कुमार जेई।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
देवरिया
भाटपार रानी देवरिया।भाटपार
तहसील क्षेत्र के पकड़ीबाबू बांगरबाजार मुख्य मार्ग स्थित नेटुवा वीर चौराहा वाया टीकम पार खड़ेसर होते हुए सलेमपुर मैरवा उत्तर प्रदेश मुख्य मार्ग निर्माण जिसका टेंडर होने के वावजूद भी स्थानीय जनता का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ , सूत्र की माने तो उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाना है। वहीं दूसरी तरफ टिकम पार चौराहे से पांच सौ मीटर उत्तर स्थित टूटी पड़ी पुल है। जहां आए दिन राहगीर सड़क दुर्घटना मैं चोटिल हो रहे हैं। फिर भी पुलिया का नव निर्माण संबंधित विभाग द्वारा नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण का कहना है पुलिया के निर्माण संबंधित जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं जनता का कहना है कि जनहित के समस्याओं को हल्के में लिया जा रहा है।वहीं पूर्व में जब यह सड़क लोक निर्माण विभाग के पास थीतो पुलिया का रिपेयर कीया गया था पुनः संबंधित विभाग के द्वारा संज्ञान ले कर टूटे पुल के कार्य कराए जाने की मांग की गई है जो सड़क दूसरे विभाग को दे कर कार्य कराए जाने के टेंडर हुए हैं। लोगों का कहना है कि , न जाने कब बड़ी घटना हो जाए।क्षेत्र के साथ ही दूसरे क्षेत्र की जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम प्रधान ऋषिकांत कुशवाहा , रामनारायण कुशवाहा, सम्मानित जनता द्वारा शीघ्र ही संज्ञान लेते हुए पुल निर्माण की मांग की गई है। जिनका कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया पंडित गिरीश चंद्र तिवारी द्वारा इस सड़क हेतु प्रयास भी किया गया है।जो कि आपस में यूपी बिहार दो राज्यों को जोड़ती है।