थाना समाधान दिवस पर आए 8 मामले, निस्तारण हेतु टीम गठित
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
नगरा(बलिया) स्थानीय थाना के प्रांगण में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जमीन से संबंधित कुल आठ मामले प्रस्तुत किए गए. जिस पर टीम गठित कर मौके पर निस्तारण हेतु भेजी गयी. इस मौके पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा भी उपस्थित रहे. उन्होंने थाना समाधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप फरियादियों की शिकायत के सापेक्ष कोई हिलावली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फरियादियों को त्वरित न्याय देना ही शासन की मंशा है. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, राजस्व निरीक्षक बब्बन वर्मा, लेखपाल राहुल वर्मा, लाल साहब, पवन प्रजापति, सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, अनिल तिवारी आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे.