भाकपा के राष्ट्रीय सचिव एवं घोसी को कर्मभूमि बनाने वाले अतुल कुमार अंजान के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।घोसी।मऊ।
घोसी।मऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वाधान में रविवार को नगर के मधुबन मोड़ स्थित कैम्प कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा ज़िला मंत्री रामसोच यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बीते शुक्रवार की सुबह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में भाकपा कार्यकर्ताओं ने का० अतुल कुमार अंजान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का एक बड़ा संवाहक बताते हुए किसानों व मज़दूरों के अधिकारों को लेकर आजीवन संघर्ष करने वाला संघर्षशील योद्धा बताया।वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में उन्होंने अपनी ईमानदारी व सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं किया। राष्ट्रीय राजनीति के फलक पर चमकने वाले अंजान सदैव घोसी के विकास को लेकर चिंतित थे और जीवन के लगभग सभी चुनाव घोसी लोकसभा से ही लड़े।उनका निधन सिद्धान्तवादी राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, जिसकी निकट भविष्य में भरपाई नहीं की जा सकती है।
अंत में मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक इम्तेयाज़ अहमद, लोकसभा प्रत्याशी विनोद कुमार राय, शेख हिसामुद्दीन, हाजी गुफरान अहमद, उदयनारायन राय, एकराम प्रधान, अनीस अहमद, सुब्बा यादव, प्रमोद कुमार राय, छविनाथ सिंह, वीरेंद्र चौरसिया, सोती निषाद, रमेश राय, डा० रामजन्म, जगरनाथ चौहान, अलमदार खान, तेजू यादव, जयराम यादव, विश्वनारायन यादव, अहमद रज़ा, गुड्डू आदि मौजूद रहे।



