ईशा देओल ने ‘बेस्ट’ और ‘स्टाइलिश’ दोस्त विक्रम भट्ट को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

[ad_1]

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस) । निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट आज 56 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन पर अभिनेत्री ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो साझा कर मुबारकबाद दी। अभिनेत्री ने भट्ट को न केवल स्टाइलिश बल्कि बेस्ट भी बताया।

ईशा देओल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर विक्रम भट्ट के साथ एक मजेदार वीडियो को साझा करते हुए उन्हें बधाई दी। वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो विक्रम, प्यार और अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं। तुम बेस्ट और स्टाइलिश हो मेरे दोस्त विक्रम भट्ट।”

वीडियो में ईशा और विक्रम चेयर पर बैठे हैं और उनकी हाथ में बोतल है। विक्रम कहते नजर आते हैं “ईशा देओल फुल ऑफ स्टाइल” इसके बाद ईशा ठहाका मारकर हंस देती हैं। ईशा ने वीडियो के साथ खुशी कपूर-जुनैद खान स्टारर आगामी फिल्म ‘लवयापा’ के गाने ‘लवयापा हो गया’ को भी जोड़ा।

ईशा देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है।

‘तुमको मेरी कसम’ में ईशा देओल के साथ अनुपम खेर, अदा शर्मा और ईशाक सिंह समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं।

अभिनेत्री ने हाल ही में एक वीडियो साझा कर शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी। ईशा ने अनुपम खेर के साथ मजेदार रील साझा कर प्रशंसकों को बताया था कि ‘तुमको मेरी कसम’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

रील में ईशा कहती नजर आ रही हैं, “एक तो मैं इतनी सुंदर, ऊपर से मेरी हंसी कितनी प्यारी है। इसके बाद वह जोर से हंस देती हैं। उन्होंने आगे कहा, “हे भगवान! मैं बहुत सुंदर हंसती हूं।” वीडियो में अनुपम खेर उनकी हां में हां मिलाते और अचानक से हंसी की आवाज सुनकर उछलते नजर आए।

फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी निर्माताओं ने अभी तक नहीं दी है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button