मुस्लिम सांसद की बेइज्जती पर अरशद मदनी ने कहा,संसद में सुरक्षित नहीं है अब मुसलमान, ये मुसलमान के खिलाफ नफरत की इंतहा
रिर्पोट: आफताब आलम
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बहुजन समाज पाटी (BSP) के सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर शनिवार (23 सितंबर) को भी विवाद जारी रहा. इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि ये मुसलमानों के प्रति नफरत की इंतिहा है.The controversy continued on Saturday (September 23) over BJP MP Ramesh Bidhuri’s offensive remarks against Bahujan Samaj Party (BSP) MP Danish Ali. Meanwhile, Jamiat Ulema-e-Hind president Maulana Arshad Madani said this was the end of hatred towards Muslims.मौलाना अरशद मदनी ने कहा, ”पिछले दिन संसद में बीजेपी के सांसद (रमेश बिधूड़ी) ने जिस प्रकार से एक मुस्लिम सांसद के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग हुआ. यहां तक कि उसे खुले आम…. और संसद के बाहर देख लेने की धमकी दी गई. देश के लोकतांत्रिक इतिहास में यह पहली शर्मनाक घटना है मौलाना अरशद मदनी ने क्या कहा?जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मौलाना अरशद मदनी ने आगे कहा कि पहले भी बहुत से मुद्दों पर संसद में बेहद तीखी और कड़वी बहसें होती रही है, लेकिन किसी निर्वाचित सदस्य के खिलाफ किसी अन्य सांसद ने ऐसे अलोकतांत्रिक शब्दों का प्रयोग कभी नहीं किया.“The way a BJP MP (Ramesh Bidhuri) used unparliamentary language for a Muslim MP in Parliament the other day. He was even threatened to be seen openly…. and outside Parliament. This is the first shameful incident in the democratic history of the country What did Maulana Arshad Madani say Maulana Arshad Madani further said that there have been sharp and bitter debates in Parliament on many issues in the past, but no other MP has used such undemocratic words against an elected member never used.उन्होंने कहा कि यह जो कुछ हुआ उसे देखकर कहा जा सकता है कि मुसलमानों के खिलाफ यह नफरत की इंतिहा है जो अब लोकतंत्र के मंदिर तक जा पहुंची है. आश्चर्य और दुखद बात तो यह है कि जब सांसद ऐसी अशुद्ध और अलोकतांत्रिक भाषा बोल रहा था तो सत्ताधारी दल (बीजेपी) के किसी सांसद ने उसे नहीं रोका विपक्ष का किया जिक्र मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि यह हेट स्पीच नहीं बल्कि इससे कहीं अधिक थी. सदन के अध्यक्ष (लोकसभा स्पीकर) को तुरंत इसका नोटिस लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के किसी सांसद ने सदन में ऐसी भाषा का प्रयोग किया होता तो उसे उसी समय सदन से बाहर निकाल कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया उस पर एक तूफान खड़ा कर देता सुप्रीम कोर्ट का किया जिक्र मौलाना मदनी ने कहा कि एक मुस्लिम सांसद के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग यह स्पष्ट करता है कि आम मुसलमानों को तो जाने दें अब मुसलमानों के निर्वाचित प्रतिनिधि संसद में भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि अगर आज के नए भारत की यह तस्वीर है तो यह बहुत घातक है. सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच के खिलाफ खुद नोटिस लेकर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. इसके आधार पर कुछ मामलों में कार्रवाई भी हुई है, लेकिन क्योंकि यह मामला संसद का है. इस कारण कार्रवाई का पूर्ण अधिकार स्पीकर के पास है मौलाना मदनी ने बोला कि स्पीकर की यह संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दे.”What happened is an end to hatred against Muslims that has now reached the temple of democracy,” he said. Surprisingly and sadly, when the MP was speaking such foul and undemocratic language, no MP from the ruling party (BJP) stopped him Mentioned the opposition Maulana Arshad Madani said it was not hate speech but more than that. The Speaker of the House (Speaker of the Lok Sabha) should have taken notice of this immediately, but he did not do so He said that if an Opposition MP had used such language in the House, he would have been expelled from the House at the same time and strong action would have been taken against him and the electronic media would have created a storm on him Mentioned the Supreme Court Maulana Madani said the use of such language against a Muslim MP made it clear that ordinary Muslims, let alone elected representatives of Muslims, were not safe even in Parliament If this is the picture of today’s new India, it is very deadly,” he said. The Supreme Court has ordered action against hate speech by taking notice itself. Action has been taken in some cases on this basis, but because this is a matter for Parliament. The Speaker has the full right to take action for this reason. Maulana Madani said it was the constitutional and moral responsibility of the Speaker to order legal action against Ramesh Bidhuri.